हल्दूचौड़ : चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा, तीन गिरफ्तार

0
114

रिम्पी बिष्ट
लालकुआं (महानाद) : लालकुआ कोतवाली पुलिस ने हल्दूचौड में हुई चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई चेन और एक बाइक बरामद की है।

बता दें कि बीते दिनों हल्दूचौड़ क्षेत्र के सिंघल फार्म क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग कि एक वारदात हुई थी। जिसके बाद एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देश पर पुलिस टीमें का गठन किया गया और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वीआईपी गेट के पास से तीन युवकों गुड्डू पासवान पुत्र मोहन पासवान निवासी लालकुआं, विष्णु प्रसाद पासवान पुत्र राकेश व अनूप कुमार पुत्र नारायण कुमार निवासी थाना आनंदपुर, किच्छा को एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके कब्जे से लूटी गई चेन बरामद हो गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह लूटी हुई चेन को बेचने जा रहे थे। क्षेत्र का कोई भी सुनार उसे नहीं ले रहा था, इसलिए वे इसे बेचने के लिए बाहर जा रहे थे।

सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि तीनों युवकों को लालकुआं के वीआईपी गेट के पास से पकड़ा गया है। इनके खिलाफ 392, 411, 379, 411, 420 468, 471 तहत विभिन्न धाराओं में दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here