आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सीपीयू द्वारा चालान काटे जाने से नाराज दो युवक सीपीयू टीम से भिड़ गये। मौके पर भीड़ जमा होने पर एक यवुक बुलेट मोटर साईकिल लेकर फरार हो गया। जबकि जबकि उसके साथी को सीपीयू ने पकड़ कर कुंडा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सीपीयू के एसआई कि तहरीर के आधार पर दोनों युवकांे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार हुए युवक की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि सीपीयू में तैनात एसआई कैलाश पुरी तथा कांस्टेबल विजय कुमार मण्डी चौकी के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान उनके द्वारा बुलेट मोटरसाईकिल (यूके 18 सी 8109) पर सवार बाबरखेड़ा निवासी जीत सिंह पुत्र चरन सिंह तथा जागीर सिंह को रोका गया। बुलेट सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखा था जिस पर उनका एक हजार रूपये का चालान किया जाने लगा। जिस पर दोनों सीपीयू से भिड़ गये और सीपीयू टीम के साथ गाली गलौच व बदतमीजी करने लगे।
सूचना मिलने पर मण्डी चौकी पर तैनात एसआई सुरेश रावत, कांस्टेबल सुनील भदूला, अवधेश कुमार व राजेन्द्र प्रसाद मौके पर पहुंचे तथा दोनों युवकों को मण्डी चौकी ले जाने लगे तो बुलेट चालक सड़क पर जा रहे वाहनों के सामने यह कहते हुए लेट गया कि ‘मैं अभी आत्महत्या करता हूँ।’ इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई तथा वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए जीत सिंह बुलेट को लेकर वहां से फरार हो गया।
कुंडा थाना पुलिस ने सीपीयू के एसआई कैलाश पुरी की तहरीर के आधार पर पर दोनों युवकों के खिलाफ खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली गलौच, हाथापाई व धमकी देने के आरोपों में मुकदमा दर्ज करते हुए फरार जीत सिंह की तलाश शुरू कर दी है।