छठी महोत्सव पर आयोजित भण्डारे में उमड़े श्रृद्धालु

0
135

रवि सरना
बाजपुर (महानाद) : रविवार को नगर के वार्ड नं. 1 मौ. बाँकेनगर स्थित संकट मोचन श्री बालाजी घाटा मंदिर में श्री कृष्ण भगवान का छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आमंत्रित स्थानीय कलाकारों एवं संगीतज्ञों द्वारा सुमरित भाव विभोर कर देने वाली बधाईयों पर उपस्थित भक्तगण जमकर नाचे व झूमे।

इस दौरान आयोजित भण्डारे में श्रृद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ‘छन्नू’ ने बताया कि जनसहयोग से नगर के वार्ड नं. 1 मौ. बाँकेनगर में संकट मोचन श्री बालाजी घाटा मंदिर का निर्माण हो रहा हैं। जल्द ही मंदिर के द्वितीय तल का लिन्टर डाला जायेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मंदिर निर्माण में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने की अपील की हैं।

इस मौके पर अविनाश सरना, प्रमोद गुप्ता ‘छन्नू’, हरी सिंह यादव, शंकर लाल राठौर, सुरेश कुमार, प्रदीप सहगल, प्रभात मिश्रा, रोहित कश्यप, प्रवीन जिन्दल, राकेश मौर्य, राजू यादव, कुलदीप सैनी, राजेन्द्र राठौर, आकाश रूहेला, अनिल सागर, देवेन्द्र चन्द्रा, हर्ष गुप्ता, हेमराज अग्रवाल, राजू धवन, लाडी धवन, रमेश राठौर, विकास गर्ग, डॉ. जतिन उप्पल, प्रतीक ग्रोबर, महीपाल यादव, धर्मवीर दिवाकर, दिनेश भारती, सन्नी चांना, कुसुम सैनी, गीता चन्द्रा, पूजा जिन्दल, लता गोयल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here