कल काशीपुर आयेंगे मुख्यमंत्री धामी, डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

0
775

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 25 दिसम्बर 2023 को काशीपुर भ्रमण पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 25 दिसम्बर को अपराह्न 12ः30 बजे बीएचईएल हेलीपेड, रानीपुर से प्रस्थान कर अपराह्न 1ः00 बजे आईजीएल हेलीपेड, काशीपुर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि 1 -2ः20 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। धामी 2ः20 बजे आईजीएल से प्रस्थान कर 2ः30 बजे रामपुरम कॉलोनी में पंडित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क पहुंचकर भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिन (सुशासन दिवस) के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। धामी 3ः45 बजे रामपुरम से प्रस्थान कर 4 बजे अनन्या होटल पहुंचकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग करेंगे।

वहीं, जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काशीपुर में 25 दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने आईजीएल हेलीपेड पहुंचकर हेलीपेड की स्थिति तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रामपुरम में कॉलोनी पहुंचकर पंडित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क में सुरक्षात्मक दृष्टिगत से मूर्ति के पास रेलिंग लगाने तथा जनसभा स्थल के आसपास सुरक्षात्मक दृष्टि से बेरिकेटिंग लगाने के साथ ही आवश्यकतानुसार व्यू कटर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजकों तथा पुलिस प्रशासन को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि सुरक्षात्मक दृष्टि से किसी भी प्रकार की चूक न हों।

उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था चाकदृचौबन्द रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रामपुरम कॉलोनी मोड़ को सही करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी की अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने अनन्या होटल पहुंचकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, एसपी अभय सिंह, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा, तसीलदार अनिल चंदोला, बीजेपी जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, राम मेहरोत्रा, दीपक बाली, दिलप्रीत सेठी, प्रभात साहनी, जतिन नरूला, अमन बाली आदि उपाथित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here