मुख्यमंत्री ने काशीपुर में दे दी इतने कार्यों की स्वीकृति, मेयर दीपक बाली ने जताया आभार

0
261

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड के मुख्यसेवक पुष्कर सिंह धामी के विगत माह नगर निगम प्रांगण आगमन पर आयोजित धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम में काशीपुर नगर निगम क्षेत्र का महापौर होने के नाते दीपक बाली द्वारा काशीपुर हेतु अतिआवश्यक विकास कार्यों के संबंध में किए गए अनुरोधों को मुख्यमंत्री द्वारा मौके पर ही स्वीकृत कर मंच से सभी की स्वीकृति की घोषणाएं कर दी गईं थीं। आज उसी क्रम में मुख्यमंत्री धामी द्वारा उन सभी विकास कार्यों को सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई है ।

– काशीपुर में केवीआर हॉस्पिटल से धनोरी तक, बिजनेस इन होटल से परमानन्दपुर लिंक मार्ग तक मार्ग चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण तथा स्ट्रीट लाइट लगाना।
– नगर निगम काशीपुर के सम्पूर्ण परिसर में पीपीपी मोड में निगम कार्यालय भवन, आवासीय परिसर एवं शॉपिंग कॉम्पलैक्स का निर्माण
– नगर निगम काशीपुर के नवनिर्मित 17 वार्डाे में अवस्थापना सुविधाओं सड़क, नाला/नाली निर्माण, विद्युत एवं पार्क निर्माण।
– वार्ड नं. 5 में शहरी विकास विभाग की भूमि पर गौशाला निर्माण
– टांडा तिराहे पर एकीकृत प्रशासनिक भवन का निर्माण
– राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज (जीजीआईसी) का आधुनिकीकरण कर देवभूमि के राज्यस्तरीय मॉडल कन्या इण्टरमीडिएट विद्यालय के रूप में विकसित किये जाना।

मेयर दीपक बाली ने काशीपुर क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में काशीपुर में विकास कार्यों का क्रम सतत रूप से जारी है। स्वच्छ, स्वस्थ एवं समृद्ध काशीपुर का जो स्वप्न हम सभी ने देखा है, वो शीघ्र ही पूर्ण होने जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here