एक नवंबर यानी कल करवा चौथ का पर्व है। करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए खास माना जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं।
ऐसे में इस बार धामी सरकार ने नौकरी पेशा करने वाली महिलाओं के लिए छुट्टी की घोषणा की है दिनांक 1 नवंबर को करवा चौथ पर्व के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य के अधीन शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों/शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कार्मिकों हेतु प्रदेश भर में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में नौकरी पेशा करने वाली महिलाओं के लिए कल अवकाश रहेगा। सीएम धामी के इस घोषणा के बाद सूबे की महिलाएं में खुशी का माहौल है।