मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने किया चैती मेले में लगे निःशुल्क मेडिकल कैम्प का समापन

0
599

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर स्थित चैती मेला परिसर में लगे 15 दिवसीय निःशुल्क मेडिकल कैम्प का समापन मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने खुशी जाहिर की कि ईएच मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में लगे 15 दिवसीय कैम्प में लगभग 3,540 रोगियों को फ्री चेकअप कर दवायें उपलब्ध करायी गयीं।

इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टरों ने मुख्य अथिति विकास पंडा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कैम्प में भागीदारी निभाने के लिये विकास पंडा के द्वारा एसो. के अध्यक्ष डॉ. जेपी वशिष्ट, प्रदेश प्रभारी डॉ. सुरेश राजपूत, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. जफर सैफी, कैम्प प्रभारी डॉ. ज्ञान सिंह सैनी, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. नावेद जाफरी, डॉ. आरके विश्नोई, डॉ. नंद किशोर सागर, डॉ.कौशल किशोर, सहायिका रेखा सैनी, अनिता देवी आदि को सम्मानित किया।