चोरी के 10 दोपहिया वाहनों सहित 4 शातिर चोर गिरफ्तार

1
475

अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद) : पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए 4 शातिर वाहन चोरों को चोरी की 9 मोटर साइकिल व 1 स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है।

अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी अमरोहा सुनीति के नेतृत्व व एएसपी अजय प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन एवं सीओ सिटी विजय कुमार के पर्यवेक्षण में आज अमरोहा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जटी वन के जंगल से वाहन चोरी करने वाले 4 शातिर वाहन चोरों – बिलाल उर्फ चुहिया पुत्र शहजाद निवासी मौ. कुरैशी, अमरोहा, इमरान पुत्र मौहम्मद अहमद निवासी मौ. अफगानान, अमरोहा, सोमपाल उर्फ सोनू सैनी पुत्र रामलाल सैनी निवासी मौ. लकड़ा सलावली, अमरोहा तथा वासिफ पुत्र मुशर्रफ हुसैन निवासी मौ. जलीलाबाद, अमरोहा को गिरफ्तार किया गया जबकि इनका एक अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 05 मोटर साइकिल व एक फर्जी आरसी बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर जटी वन में चकरोड से करीब 200 मीटर अन्दर जंगली पेड़ों के नीचे झाडियों में छिपाकर रखी गयी अन्य 04 मोटर साइकिल व 01 स्कूटी बरामद की गयी।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर हैं जो आर्थिक लाभ लेने हेतु अमरोहा नगर व आसपास के क्षेत्रांे से वाहन चोरी करते हैं व उनकी फर्जी आरसी तैयार कर उन्हें बेच देते हैं। पुलिस को धोखा देने व न पकड़े जाने के उद्देश्य से इनकी नम्बर प्लेट के उपर नीचे के अंक बदल देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त बिलाल उर्फ चुहिया थाना अमरोहा नगर से प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर वाहन चोरी, अवैध शस्त्र रखने, एनडीपीएस (अवैध मादक पदार्थ की तस्करी) के करीब 14 अभियोग पजीकृत हैं।

चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरेाहा रविन्द्र कुमार सिंह, एसआई प्रमोद कुमार, राम कुमार वशिष्ठ, कां. अनिल कुमार, मोनू मलिक, विकास, उमेश कुमार, सर्वेश सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here