चोरी की गाय व बछड़े के साथ दो सगे भाई सहित 3 गिरफ्तार

0
177

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने गाय व बछड़े सहित दो सगे भाईयों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि मौहल्ला खालसा निवासी अनवार हुसैन पुत्र अब्दुल मजीद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ग्राम रम्पुरा में उसका खेत है जिसमें बनी झोपड़ी में उसके चार जानवर पलते हैं। जब वह सुबह को 6 बजे अपने खेत पर गया तो झोपड़ी में से एक गाय व बछड़ा गायब थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की तो पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग एक गाय व बछड़े को लेकर ढेला नदी की तरफ जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर एसआई संजीव कुमार ने ग्राम नीझड़ा निवासी दो सगे भाई प्रदीप व विनोद पुत्रगण बाबूराम तथा विजय नगर, नई बस्ती निवासी नईम अहमद पुत्र अब्दुल हबीब को ढेला नदी, खालसा फार्म से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुई गाय व बछड़ा बरामद कर लिया।

पुलिस ने सभी आरोपियों का धारा 379 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here