आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने ग्राम चौकीदारों के साथ बैठक की। इस दौरान एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने ग्राम चौकीदारों से चुनावी माहौल में संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखने को कहा।
कोतवाली परिसर में क्षेत्र के ग्राम चौकीदारों के साथ आयोजित की गई एक बैठक में एसपी चंद्र मोहन सिंह ने कहा ग्राम चौकीदार पुलिसिंग की एक अहम व्यवस्था है। गांव तक पुलिस देर में पहुंचती है और चौकीदार गांव में ही रहते हैं। इसलिए वह चुनावी माहौल में संदिग्धों पर नजर रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना जल्द से जल्द पुलिस को दें। उन्होंने चौकीदारों को पहचान पत्र और नीले रंग का ट्रैक सूट भी दिया।
इस मौके पर कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।