चुनावी भौकाल : रामनगर में चला हमें नहीं चाहिए हरीश रावत कैम्पेन

0
263

विकास अग्रवाल/सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर में कांग्रेस की गुटबाजी इस समय चरम पर है। पार्टी हरीश रावत और रंजीत रावत दो गुटों में बंटी नजर आ रही है। जहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के रामनगर से चुनाव लड़ने की खबरे तेजी से फैल रही हैं। वहीं रामनगर के कांग्रेस कार्यकर्ता हमें नहीं चाहिए हरीश रावत कैम्पेन चलाने में लगे हुए हैं।
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी द्वारा उत्तराखंड की 53 सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये गये हैं। लेकिन जहां रामनगर, सलट, चौबट्टाखाल जैसी विधानसभाओं के प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है वहीं अभी तक यह भी साफ नहीं हुआ है कि कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कहां से चुनाव लड़ेंगे।
विदित हो कि कभी एक दूसरे के हमराह हरीश और रंजीत आज एक दूसरे के दुश्मन माने जाते हैं। ऐसे में सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि हरीश रावत का रामनगर से लड़ना तय हो गया है और वे 27 तारीख को अपना नामांकन करने रामनगर आ रहे हैं।

वहीं, रंजीत रावत को कांग्रेस के टिकट मिलने में हो रही देरी से उनके समर्थकों के सब्र का बांध टूट गया है और उन्होंने ‘हमें हरीश रावत नहीं रंजीत रावत चाहिए’ कैम्पेन चलाना शुरु कर दिया है। रंजीत रावत समर्थक अपने हाथों में पोस्टर लेकर हरीश रावत का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनके लिए इस बार रंजीत रावत ही कांग्रेस है। इसलिए इस बार कांग्रेस के टिकट पर वे सिर्फ रंजीत रावत को ही चुनाव ही चुनाव लड़ायेंगे। साथ ही एक ऑडियो भी आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें कथित तौर पर हरीश रावत रामनगर के कार्यकर्ताओं से फोन कर अपनी दावेदारी के बारे में पूछ रहे हैं जिस पर कार्यकर्ता कहते दिखाई दे रहे हैं कि आप तो केवल प्रचार करने के लिए आओ।
वहीं रामनगर में ऐसे पोस्टर भी वायरल हो रहे हैं जिसमें आगामी 14 फरवरी को हाथ के पंजे का बटन दबाकर रंजीत रावत को कामयाब बनाने की अपील की गई है।

उधर, नगर पालिका चेयरमैन मौ. अकरम ने भी रंजीत रावत को टिकट न दिये जाने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। उनके साथ-साथ मालधन के बड़े कांग्रेस नेता किशोरी लाल ने भी रंजीत रावत को टिकट न दिये जाने पर मैदान में उतरने का एलान कर दिया है तथा दोनों ही लोगों ने नामांकन पत्र भी खरीद लिए हैं।
वहीं, पूर्व ब्लज्ञॅक प्रमुख संजय नेगी एवं कांग्रेस नेता पुष्कर दुर्गापाल आदि हरीश रावत को ही रामनगर से चुनाव लड़ाना चाहते हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में कांग्रेेस की सरकार बनने जा रही है ऐसे में रामनगर विधायक के रूप में हरीश रावत मुख्यमंत्री बनेंगे तो रामनगर का कायापलट ही हो जायेगा।
अब देखना है कि आखिरकार कांग्रेस का ऊंट किस करवट बैठता है। हरीश रावत रामनगर से नामांकन कर रंजीत रावत के मंसूबों पर पानी फेरते हैं या रंजीत रावत अपने समर्थकों की मदद से कांग्रेस का टिकट हासिल कर पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here