विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, अराजक तत्वों को दी चेतावनी

0
770

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर काशीपुर में पुलिस प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है। इसी को लेकर आज एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह के नेतृत्व में एसएसबी, चीएसी और प्रलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला।

इस दौरान लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च के दौरान एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने बाजारों में घूम कर अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए बाजार में फैली अव्यवस्था को सुधारने के साथ ही व्यवसायियों को सख्त निर्देश दिए कि दुकानों में आ रहे ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं।

इस दौरान एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह, सीओ वीर सिंह, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई रूबी मौर्य आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here