नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने साफ-सफाई का निरीक्षण कर दी सख्त हिदायत

0
326

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी के नेतृत्व में आज प्रातः नगर निगम की टीम द्वारा नगर निगम सीमान्तर्गत स्कूलों एवं वार्ड संख्या 5, 6 और 7 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। जिसमे वार्ड नंबर 7 के पर्यावरण पर्यवेक्षक द्वारा अपने अधीनस्थ एक कर्मचारी के उपस्थिति मस्टरोल में उपस्थिति दर्ज नहीं पाई गई। साथ ही वार्ड नंबर 7 और 9 में बाजपुर रोड स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल व साई पब्लिक स्कूल चैती चौराहा की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें गुरुकुल पब्लिक स्कूल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त पाई गई व साई पब्लिक स्कूल के शौचालयों में गंदगी पाई जाने पर स्कूल प्रबन्धक को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

वहीं, जीजीआईसी, जेल रोड के निरीक्षण के दौरान कॉलेज में स्थित शौचालयों में 3 शौचालय ही सुचारू रूप से साफ पाए गए। अन्य शौचालय के साथ संपूर्ण कॉलेज की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने कहा कि अभिभावकों द्वारा शिकायत की गई है कि स्कूलों द्वारा भारी भरकम फीस लेने के बावजूद गर्मियों में बिजली कटौती के दौरान जरनेटर नहीं चलाया जाता। जिस कारण बच्चे बेहद परेशान हो जाते है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी होटल, हॉस्पिटल और स्कूल समेत बैंक्वेट हॉल के प्रबंधकों से कूड़ा निस्तारण के साथ ही शौचालयों और परिसर में साफ़-सफाई रखने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान गंदगी पाई जाने पर नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अनुरोध कर कहा कि जनता को भी शहर को साफ रखने में निगम की मदद करनी होगी।

सफाई निरीक्षण के दौरान नगर निगम टीम और कार्यालय सहायक संजय कुमार मौजूद रहे।