सिटी मजिस्ट्रेट ने सील किया अलशिफा लाइफ केयर सेंटर

0
128

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में शहर के एक अस्पताल सील कर दिया गया। एक व्यक्ति ने अस्पताल के डॉक्टर पर उसकी बेटी के इलाज में लापरवाही बरतने के कारण हुई मौत के बाद शिकायत दर्ज करवाई थी।

बता दें कि शहर के अलशिफा केयर सेंटर में कुछ महीने पहले इलाज के दौरान एक 16 साल की किशोरी की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसके पिता ने जिलाधिकारी से शिकायत कर अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की थी। व्यक्ति की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट रामजी मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि संबंधित अस्पताल का चिकित्सक बीयूएमएस डिग्री धारक है और किशोरी के इलाज के दौरान अस्पताल का पंजीकरण भी वैध नहीं था। डॉक्टर द्वारा मरीज के इलाज के लिए जिन दवाओं का उपयोग किया जा रहा था, उन दवाओं का उपयोग करने के लिए बीयूएमएस डिग्री धारक डॉक्टर अधिकृत नहीं है। इन सभी बातों का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करने के पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में क्लीनिक को सील कर दिया गया।

सिटी मजिस्ट्रेट ने क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी को संबंधित डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here