सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

0
1867

 

बाबा तरसेम सिंह

नानकमत्ता (महानाद) : कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम के हत्यारे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी ने जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का दावा किया है।

नानकमत्ता पहुंचे डॉ. मंजूनाथ टिसी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि आज सुबह दो सिख युवकों ने अपने डेरे के बाहर बैठे बाबा तरसेम सिंह की दो गोलियां मारकर हत्या कर दी है। हत्यारे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं। जिसमें उनका चेहरा व हुलिया साफ-साफ नजर आ रहा है। हत्यारों की तलाश में पुलिस की 8-10 टीमों का गठन किया गया है। इनके साथ-साथ एसओजी को भी लगाया गया है।

वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं सांसद अजय भट्ट भी आज नानकमत्ता पहुंचे और बाबा तरसेम सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने डीजीपी को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जिसके बाद बाबा तरसेम के हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here