कोरोना काल में जयश्री चौहान की कंपनी द्वारा गरीबों को सस्ते दामों पर उपलब्ध कराये घरेलू उत्पाद, मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित

0
499

देहरादून (महानाद): कोरोना काल में अपने व्यवसाय को बचाकर गरीबों को सस्ते घरेलू उत्पाद उपलब्ध कराने तथा कोरोना काल में लोगों की मदद करने पर बेकलैंड मल्टी प्रोडक्ट्स प्रा. लि. की एमडी जयश्री चौहान को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने सम्मानित किया।

बता दें कि उत्तराखण्ड राज्य को बने 21 साल हो गए हैं। इस दौरान राज्य में कई सरकारें बदलीं। ऐसे में ग्रामीण उत्तराखण्ड कॉन्क्लेव के जरिए यह जानने की कोशिश की गई कि इस बदलाव और विकास में प्रदेश के उद्यमियों का कितना योगदान रहा और उन उद्यमियों को अपना कारोबार चलाने में कितनी और किस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम द्वारा यह जानने की कोशिश भी की गई कि इन बदलती सरकारों के बीच उत्तराखण्ड में क्या बदलाव हुए और विकास के इस क्षेत्र में प्रदेश कहां पहुंचा है।

कार्यक्रम में प्रदेश के उन महान वीर सपूतों को भी याद किया गया, जिन्होंने देश की खातिर वीरगति प्राप्त की। कार्यक्रम में प्रदेश के उभरते हुए उद्यमियों को भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने इस कठिन कोरोना काल में भी अपनी हिम्मत व लगन से अपने व्यवसाय को डूबने नहीं दिया। अपितु इस कोरोना काल में अपने कर्मचारियों के साथ-साथ उन गरीब परिवारों का भी ख्याल रखा। उनमें से एक नाम है काशीपुर निवासी जयश्री चौहान जिनकी कम्पनी बेकलैंड मल्टी प्रोडक्ट्स प्रा. लि. जो शीशा डिटर्जेंट पाउडर, शीशा सॉप, शीशा साल्ट आदि बनाती है।

जयश्रीे बताया कि कैसे उन्होंने इस कठिन कोरोना काल में अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ कम्पनी की सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने दी। कम्पनी ने लगातार कोरोना काल में गरीब जनता को अपनी कम्पनी के प्रोडक्ट्स सस्ते दामों पर उपलब्ध कराए साथ ही जगह-जगह सेनिटाईजेशन का कार्य भी अपने कम्पनी द्वारा जारी रखा। इसके अलावा हमारी संस्था ने गांव के स्कूल में एलईडी टीवीवितरित किए। जिससे उन गरीब बच्चों तक स्मार्ट क्लास टेक्नॉलाजी को पहुंचाया जा सके।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here