नए सीओ एवं नए थाना अध्यक्ष कुंडा ने किया थाना दिवस का आयोजन, अपराधियों को दी चेतावनी

0
720

पराग अग्रवाल
हरियावाला (महानाद) : कुंडा क्षेत्र के हरियावाला चौराहे पर नवांगतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर एवं थाना अध्यक्ष कुंडा ने थाना परिसर में थाना दिवस लगाकर क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया।

बता दें कि डीआईजी कुमायूं परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे के आदेशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम एवं अंतिम शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। उसी क्रम में नवांगतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह एवं थाना अध्यक्ष प्रदीप नेगी तथा सूर्य पुलिस चौकी इंचार्ज पूरन सिंह के साथ हरियावाला चौक पर थाना दिवस के मौके पर उपस्थित आम जनमानस से मुलाकात की तथा क्षेत्र की जनता की समस्याओं शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। थाना दिवस के अवसर पर समस्याओं के निस्तारण के साथ-साथ उपस्थित क्षेत्रवासियों को साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी, नशा, महिलाओं के कानूनी अधिकारों आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई इस अवसर पर थाना क्षेत्र के करीब दर्जनभर ग्राम प्रधान और सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

उधर, कुंडा स्थानांतरित होकर पहुंचे नवनियुक्त एसओ प्रदीप नेगी ने चार्ज संभालते ही कुंडा क्षेत्र के नशा माफियाओं और खनन माफियाआंे को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस अवैध काम से बाज आ जाएं वरना उन्हें गंभीर धाराओं में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए एसओ कुंडा ने यह भी कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

बता दें कि निवर्तमान एसओ का रुद्रपुर एसएसपी ऑफिस में ट्रांसफर होने के बाद पुलिस लाइन रुद्रपुर से आए थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी को कुंडा थाने का चार्ज मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here