spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुआ कमेटी संचालक गिरफ्तार, हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुए कमेटी संचालक सचिन शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार सचिन शर्मा कोई चौंकाने वाला खुलासा कर सकता है।

आपको बता दें कि डॉक्टर लाईन, काशीपुर में सचिन शर्मा नामक व्यक्ति कई वर्षों से कमेटी चलाने का कार्य करता था और उसके यहां 30-40 कमेटियों का संचालन होता था। विगत 4 अगस्त को वह कई लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया था। मामले का खुलासा करने के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजुनाथ टिसी द्वारा सीओ काशीपुर अनुषा बडोला के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने त्वरित गति से कार्य करते हुए व्यापारियों के दावों की जांच कर सचिन शर्मा के खिलाफ लोगों के 6,82,03,420 हड़पने का मुकदमा दर्ज कर सचिन शर्मा की तलाश शुरु कर दी थी।

सत्रों के अनुसार एसआईटी ने आज उक्त सचिन शर्मा को पुलिस ने काशीपुर के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस कार्य को करने में सचिन शर्मा का साथ कुछ अन्य लोगों ने भी दिया था, जिनके नाम का खुलासा वह पूछताछ में कर सकता है। वहीं उसका यह भी कहना है कि व्यापारियों द्वारा जितनी रकम दिखाई जा रही है। उसने उतने पैसों का गबन नहीं किया है।

Related Articles

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles