चारधाम यात्रा को अभी मात्र 20 ही दिन हुए हैं। लेकिन अभी तक 20 श्रद्धांलु जान गंवा चुके हैं। श्रद्धांलुवो की मौत का कराण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। बढ़ रहे मामलों को लेकर राज्य सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की हुई है। इसके अलावा धाम यात्रा पड़ाओ पर जगह जगह स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित किये हुए हैं।
गौरतलब है कि अब तक केदारनाथ में 33, गंगोत्री में पांच, बदरीनाथ में 16 और यमुनोत्री में 13 तीर्थयात्री काल कवलित हुए हैं। इनमें अधिकांश की मृत्यु हृदयाघात अथवा उच्च रक्तचाप के कारण होना बताया गया है।
child teen