काशीपुर में अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

1
150

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गये हैं। जहां कांग्रेस ने मामले की सीबीआई जांच को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन किया वहीं, भाजपा ने कांगेस पर उक्त मामले में राजनीति करने के आरोप लगाये।

आपको बता दें कि बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने एवं दोषियों को सख्त सजा दिलाए जाने को लेकर कांग्रेस ने विशाल धरना-प्रदर्शन किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अलका पाल के नेतृत्व में बड़ी तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने एसडीएम कार्यालय में एकत्रित होकर विशाल धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने और भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम और विधायक रेणु बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही भाजपा सरकार को अपराधियों को संरक्षण देने बाली सरकार बताया।

प्रदर्शन के दौरान एआईसीसी सदस्य एवं प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में उत्तराखंड में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। रक्षक ही भक्षक बनकर बहन-बेटियों की इज्जत से खेल रहे हैं। कांग्रेस इसको सहन नहीं करेगी और दोषियों को सजा दिलाने तक कांग्रेस का संघर्ष सड़कों पर जारी रहेगा।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अलका पाल ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार आज उत्तराखंड की बेटियों की आबरू से खेल रही है, अपराधी सरकार के संरक्षण मौज उड़ा रहे हैं, अंधेर नगरी-चौपट राजा उत्तराखंड की कहानी है।

वहीं, प्रदर्शन का संचालन करते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने सरकार पर चोरी और सीना जोरी का आरोप लगाया।

उधर, भाजपा ने भी अंकिता भंडारी के नाम पर सियासत को लेकर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

अंकिता भंडारी हत्याकांड के चलते प्रदेश भर में गरमाई सियासत को लेकर अब भाजपा ने भी डिफेंस में आकर मोर्चा संभाल लिया है। प्रदेश भर में भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस पर अंकिता भंडारी की आड़ में राजनीति करने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस के खिलाफ जगह-जगह जोरदार प्रदर्शन किया।

उक्त क्रम में काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी के कई मोर्चा पदाधिकारियों ने बीजेपी महिला मोर्चा की अगुवाई में नगर क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र होते हुए कांग्रेस के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया।

इस दौरान महिला मोर्चा समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सत्ता पे काबिज होने के लिए एक बहन अंकिता जो अब इस दुनिया में नहीं है, उसका सहारा लेकर ओछी राजनीति कर राज्य का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है।

kashipur_news | ankita_bhandari_news

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here