जसपुर : कांग्रेस के ‘मेरा बूथ-मेरा गौरव’ कार्यक्रम में पहुंची बिहार की विधायक

0
237

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कांग्रेस के ‘मेरा बूथ-मेरा गौरव’ कार्यक्रम का आयोजन अफजलगढ़ रोड स्थित एक बैंकेट हॉल में किया गया। जिसमें सभी बूथ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेकर अपने-अपने बूथ को मजबूत करने का संकल्प लिया। उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं मौजूद लोगों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं वक्ताओं ने मिशन 2022 की योजनाओं की जानकारियों से अवगत कराया।

यहां बता दें कि चुनावी दौड़ शुरू होते ही राजनीतिक गतिविधिया तेज हो गई हैं। सभी पार्टियां आपनी अपनी पार्टी को मजबूत करने में लग गई है, जिसके चलते आज जसपुर में कांग्रेस द्वारा ‘मेरा बूथ-मेरा गौरव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक आदेश चौहान सहित बिहार विधानसभा की विधायक प्रतिमा दास एवं कई कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की। वहीं मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत बूथ कार्यकर्ताओ को अपने-अपने बूथ को मजबूत करने के लिए ट्रेनिंग दी गई।

उत्तराखंड की पर्यवेक्षक एवं बिहार विधायक प्रतिमा दास ने बताया कि लोकतंत्र में बूथ का बहुत महत्व है। बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का चुनाव में बहुत योगदान रहता है। जिसके चलते इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की गई है। इससे पूर्व कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का जसपुर विधायक आदेश चौहान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. एमपी सिंह, गजेंद्र सिंह, सरदार सुखदेव सिंह, हिमांशु नंबरदार, सरदार महेंद्र सिंह, सलीम अहमद, राहुल गहलौत, राजकुमार सिंह, आफताब आलम अंसारी, मौहम्मद इख्तियार बबलू, डॉ. शुभ चंद्र सिंह, आशीष गहलौत, नासिर अली, रविंद्र शर्मा, सुखवीर सिंह भुल्लर आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here