विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आखिरकार उत्तराखंड कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी।
पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने साबित कर दिया कि काशीपुर कांग्रेस की धुरी आज भी वे ही हैं। सारे दावेदारों को दरकिनार करते हुए आलाकमान ने केसी सिंह बाबा के बेटे नरेंद्र चंद्र को टिकट दिया है। वहीं जसपुर से आदेश चौहान को टिकट दिया गया है।
चकराता से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, श्रीनगर से प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, हरिद्वार से सतपाल ब्रहमचारी, बाजपुर से यशपाल आर्य, गदरपुर से प्रेमचंद महाजन, रुद्रपुर से मीना शर्मा, किच्छा से तिलक राज बेहड़, नानकमत्ता से गोपाल सिंह राणा, खटीमा से भुवन चंद्र कापड़ी, नैनीताल से संजीव आर्य, जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल, चुनाव लड़ेंगे।
देखें पूरी लिस्ट –