काशीपुर ब्रेकिंग : कांग्रेस नेता के गोदाम में चौकीदार ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या

0
821

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : गंगे बाबा के पास रामनगर बाईपास पर स्थित एक कांग्रेस नेता के गोदाम में कार्यरत चौकीदार ने संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर लगते ही आसपास के लोगों को लगी लोगों की भारी भीड़ वहां पर एकत्रित हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार के शव को फंदे से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

बता दें कि गंगे बाबा के पास रामनगर बाईपास पर कांग्रेस नेता आशीष अरोरा बोबी के गोदाम है। जहां 15 दिन पहले मौहल्ला कानूनगोयान निवासी प्रेम कुमार (65 वर्ष) पुत्र रामप्रकाश को चौकीदारी के लिए रखा था। प्रेम कुमार ने बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आकस्मिक घटी घटना मृतक के परिवार में मातम का माहौल व्याप्त हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here