बदरीनाथ और मंगलौर उप चुनाव में जीत पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

0
198

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : उत्तराखंड में बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। उपचुनाव में बीजेपी की दोनों सीटों पर हार हुई है। जबकि दोनों सीटें विपक्षी कांग्रेस ने जीत ली हैं। बदरीनाथ में कांग्रेस के लखपत बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भंटारी को हराया। वहीं मंगलौर में राज्य निर्माण से पहली बार जीत का सपना देख रही बीजेपी का सपना चूर हो गया। कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी के करतार भड़ाना को शिकस्त दी। उपचुनाव में जीत से कांग्रेस उत्साहित है।

जसपुर में मंगलोर प्रभारी विधायक आदेश चौहान ने समर्थकों के साथ जश्न मनाया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस मौके पर आदेश चौहान ने कहा कि भाजपा सत्ताबल और धनबल के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश कर रही थी लेकिन जनता ने बीजेपी का अहंकार चूर चूर कर दिया।

इस मौके पर आदित्य गहलौत, नईम प्रधान, गजेंद्र चौहान, मौहम्मद आरिफ, हिमांशु नंबरदार, अनीश रूबी, सर्वेश चौहान, राहुल बंटी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here