कोरोना का बढ़ा खतरा : उत्तराखंड सरकार ने जारी की होली के लिए गाइडलाइन

0
321

देहरादून (महानाद) : देश में एक बार फिर बढ़ते कोरोना के खतरे के देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने होली के लिए नई गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। इस हेतु मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने निम्न नियम लागू किये हैं –

1 , होलिका दहन हेतु कार्यक्रम स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत व्यक्तियों हेतु अनुमति रहेगी तथा होलिका दहन स्थल पर अनावश्यक भीड़ का जमावाडा नहीं किया जायेगा । कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त व्यक्ति मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करेंगे । होलिका दहन कार्यक्रम में 60 साल से ऊपर की महिला व पुरूष , दस साल से कम उम्र के बच्चे तथा गम्भीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने से बचे । ऐसे लोग सार्वजनिक स्थलो पर होली खेलने से बचें एवं घरों के अन्दर ही होली मनायें ।

2 होली मिलन स्थल पर स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत ( अधिकतम 100 ) से ज्यादा व्यक्ति प्रतिभाग नहीं करेंगे ।

3. समारोह के आयोजकों द्वारा स्थल के प्रवेश पर थर्मल स्कैनिंग , सैनिटाइजर आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेंगी तथा बुखार , जुखाम आदि से पीड़ित व्यक्तियों तथा बिना मास्क पहने व्यक्तियों का शालीनता के साथ स्थल पर प्रवेश न करने की सलाह दी जाये ।

4 होली मिलन स्थलों पर शालीनता के साथ होली मनाई जायेगी । किसी प्रकार का हुडदंग आदि नहीं किया जायेगा । सार्वजनकि स्थल पर मदिरा पान , तेज म्यूजिक , लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग नहीं किया जायेगा ।

5. कैन्टेनमैन्ट जोन में होली खेलना पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा । लोग अपने घरों के अन्दर ही होली मना सकते हैं ।

6. संकरी सडकों एवं संकरी गलियों आदि में होली खेलने से बचें ।

7. होली में पानी एवं गीले रंगों का प्रयोग करने से बचें व सूखे रग . आर्गनिक ( फूलों से बने रंगो ) का प्रयोग करते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें तथा गले मिलने आदि से बचने की कोशिश करें ।

8. होली मिलन समारोह में यथासंभव खाद्य सामग्री आदि का वितरण से परहेज किया जायेगा यदि अति आवश्यक हो तो खाद्य पदार्थ एव पेयजल वितरण हेतु डिरपोजेबल गिलास तथा वर्तनी का प्रयोग किया जायेगा ।

9. समारोह स्थल पर आयोजकों द्वारा डस्टविन आदि की समुचित व्यवस्था की जायेगी तथा कूडे आदि को इधर – उधर न बिखराकर डस्टबिन का प्रयोग किया जायेगा ।

10. समारोह स्थल पर कोविड के मानकों एवं दिशा – निर्देशों का समुचित अनुपालन कराने का दायित्व आयोजकों का होगा ।

11 समय – समय पर भारत सरकार , राज्य सरकार , एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये दिशा – निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग , सेनेटाइजेशन और मास्क का प्रयोग इत्यादि शामिल है ।

12. माह की विभिन्न तिथियों में मनाये जाने वाले अन्य त्यौहारों में भी कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग , सेनेटाइजेशन और मास्क का प्रयोग किया जायेगा एव त्यौहार मनाने के स्थल पर थर्मल स्कैनिंग आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेंगी । त्यौहार के स्थल पर 50 प्रतिशत ( अधिकतम 100 ) से ज्यादा व्यक्ति प्रतिभाग नहीं करेंगे । त्यौहार के स्थल पर यथासभव खाद्य सामग्री आदि का वितरण से परहेज किया जायेगा एवं समय – समय पर भारत सरकार , राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये दिशा – निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा ।

 

पूरी गाइड लाइन के लिए इस लिंक को डाउन लोड करें

Adobe Scan 26 Mar 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here