जसपुर में धूमधाम से मनाया गया देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस

5
347

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : देश का 78 वा स्वतंत्रता दिवस क्षेत्र में बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय, कार्यालय, संस्थाओं व प्रतिष्ठनों में विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया गया।

बृहस्पतिवार को पुरानी नगर पालिका चौक एवं बीएसवी इंटर कॉलेज में स्वतन्त्रता दिवस पर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व विधायक आदेश चौहान ने अपनी विधायक निधि से बीएसबी इन्टर कॉलेज में बने हाईटेक शौचालय का लोकार्पण भी किया। साथ ही विधायक आदेश चौहान ने बीएसबी इंटर कालेज की छात्राओं के लिए एक कमरा बनवाने एवं 8 पंखे लगवाये जाने की घोषणा की।

बीएसवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में विकास अग्रवाल, पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज में प्रबंधक प्रदीप गोयल, गर्ल्स कॉलेज में पुष्पेंद्र मोहन सिंघल, ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में प्रिंसिपल मधु शर्मा, जेनेसिस स्कूल में प्रबंधक सोहन सिंह सहोता, विवेकानंद कॉन्वेंट में सोना चौहान, सरस्वती शिशु मंदिर में मनीष जैन, रामलाल सिंह चौहान विद्या मंदिर में मदनपाल सिंह चौहान, श्री साई शिक्षण संस्थान में प्रबंधक राजकुमार सिंह चौहान, उप जिला अधिकारी कार्यालय में एसडीएम गौरव चटवाल, नगर पालिका कार्यालय में ईओ शाहिद अली, आरएलएस मैमोरियल डिग्री कॉलेज में प्रबंध कमेटी के सचिव विनय चौहान ने ध्वजारोहण किया।

तहसील कार्यालय में तहसीलदार शुभांगिनी, खंड विकास कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख संदीप कौर, क्षेत्र के समस्त बैंकों में बैंक प्रबंधकों, कोतवाली में कोतवाल हरेंद्र चौधरी तथा सुभाष चौक पर ऐतिहासिक 111 फीट ऊँचे राष्टीय ध्वज को ईओ शाहिद अली, ओबीसी जिला महामंत्री महेश सिंह, मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौहान, अशोक खन्ना, सुधीर विश्नोई ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण कर क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

इससे पूर्व राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रातः 5 बजे भारत माता के जयकारों एवं वंदे मातरम की धुनों के साथ नगर में प्रभात फेरी निकाली। क्षेत्र के सभी विद्यालयों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर स्वतन्त्रता दिवस बड़े हर्षाेल्लास की साथ मनाया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर एमपी सिंह, हाजी राशिद हुसैन, गजराज सिंह, सुभाष शर्मा, रूबी पधान, ओम अग्रवाल, मास्टर भूदेव सिंह चौहान, इख्तियार अहमद, गजेंद्र सिंह चौहान, मौ. अनीस उर्फ रूबी एडवोकेट, विवेक अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, धर्मेंद्र जोशी, संजय राजपूत, सौरभ गर्ग, हिमांशु नंबरदार, अपूर्व चौहान एडवोकेट, सर्वेश चौहान, प्रयाग चौधरी, मौहम्मद आसिफ, अनिल कुमार, अब्दुल हफीज, महेंद्र सिंह राही, विमल नम्बरदार, अनिल नागर, महेंद्र सिंह बिष्ट, राजेश कुमार, मौ. आरिफ सहित नगर के सभी गणमान्य लोग एव राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं, भाजपा किसान मोर्चा द्वारा भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस डपॉ. एमपी सिंह के कार्यालय में मनाया गया। जिसमें देश की आजादी के लिए शहीद हुए शहीदों को शत-शत नमन किया गया। किसान मोर्चा के जिला मंत्री मास्टर भूदेव सिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला और देश की आजादी के लिए शहीद हुए शहीदों को याद कर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, सुरेंद्र चौहान, मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौहान, डॉक्टर एमपी सिंह, भूदेव सिंह चौहान, सुधीर विश्नोई, अशोक खन्ना, रवि मनी, पदम सिंह, ब्रजवीर चौधरी, ज्योति कश्यप, अनीता पवार आदि मौजूद रहे।

नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से कायम रखने के लिये अधिशासी अधिकारी ने पर्यावरण पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से कायम रखने तथा बेहतरीन सफाई व्यवस्था के लिए ईओ शाहिद अली ने पर्यावरण पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह द्वारा कराए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सभासद सुधीर विश्नोई, रूबी प्रधान, महेंद्र सिंह बिष्ट, रजनीश शर्मा, राजेश कुमार, अनिल कुमार, मौहम्मद जावेद, वसीम सिद्दीकी, सुमित कुमार, कपिल कुमार, अंचल कुमार आदि मौजूद रहे ।

उधर, पर्व विधायक डाक्टर शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने लकड़ी मंडी व्यापारियों के साथ लकड़ी मंडी चौक पर वीर अब्दुल हमीद द्वार पर ध्वजारोहण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here