अपराध: बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, पब्जी का बुखार था बेटे को, टोकना पड़ा महँगा…

0
313

लखनऊ। जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है। पब जी गेम ने बेटे से मां की हत्या करवा दी। बताया जा रहा है कि पबजी एडिक्ट बेटे को बार बार टोकना मां की मौत का कारण बन गया। वहीं मौका देखकर बेटे ने मां की बार बार की डांट के चलते पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से मां के सर पर गोली दाग दी।

दुःसाहस यहीं नही थमा,उसके बाद बेटे ने दो दिन तक घर में मां के शव को अपने पास भी रखा। जबकि छोटी बहन को धमका कर दुसरे कमरे में बंद किया हुवा था। शव की बदबू न आये इसके लिए दो दिन तक रूम फ्रेशनर से शव की गंध को छुपाया भी गया। दुर्गंध अधिक फैलने पर पिता को बेटे ने हत्या करने की दी जानकारी दे दी।

बता दें बेटे के पिता आसाम ज़िला अंसनसोल सेना में तैनात हैं। पिता ने हत्या की लखनऊ पुलिस को आसाम से जानकारी दे दी है। लखनऊ क्षेत्र के पीजीआई थाना क्षेत्र का है मामला।

अपराध: बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, पब्जी का बुखार था बेटे को, टोकना पड़ा महँगा…