दहेज उत्पीड़न के दो मामलों में पति सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
773

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सुभाष नगर, काशीपुर व नई बस्ती जसपुर निवासी 2 महिलाओं ने अलग-अलग मामलों में दहेज लोभी पति सहित 9 लोगों पर दहेज एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

सुभाष नगर, काशीपुर निवासी निशा पत्नी हिमांशु ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ हिमांशु पुत्र ओम प्रकाश निवासी आवास विकास, काशीपुर के साथ हुई थी। 1 वर्ष के बाद सासुरालियों ने उसके साथ घिनौना व्यवहार करना शुरू कर दिया। पति, सास व ससुर आए दिन पैसों की मांग करने लगे। ससुरालियों की मांग पूरी न होने पर उन्होंने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर पति हिमांशु, सास गीता अरोरा, ससुर ओम प्रकाश, ननद योगिता व राखी पुत्री ओमप्रकाश के खिलाफ मुकदमा कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी और नई बस्ती, जसपुर निवासी अर्शी परवीन पुत्री गुलाम साबिर ने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर दहेज एक्ट में पति यामीन पुत्र मौहम्मद याकूब, ससुर मौहम्मद याकूब, सास शाहजहां पत्नी मौहम्मद याकूब, मुस्तकीम निवासी विजय नगर, नई बस्ती, काशीपुर के खिलाफ दहेज एक्ट की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here