काशीपुर : दामाद की मुखबरी पर ससुर तमंचे के साथ गिरफ्तार

0
549

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक दामाद की मुखबरी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ससुर को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि बांसखेड़ा निवासी वाजिद अली ने 112 पर आईटीआई थाना पुलिस को सूचना दी कि उसका ससुर तमंचा लेकर घूम रहा है और वह किसी घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पैगा चौकी प्रभारी हरविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वाजिद के ससुर इरशाद पुत्र अहमद हुसैन निवासी ग्राम बब्बपुरी, थाना स्वार जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश को पकड़ कर तलाशी लीतो उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

वहीं, शुक्रवार की देर शाम काशीपुर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाते हुए कुंडेश्वरी रोड स्थित संडे बाजार के पास से आलू फार्म, बंगाली कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार पुत्र गंगा शरण मौर्य को 315 बोर के तमंचे व कारतूस तथा बंगाली कॉलोनी निवासी सलमान पुत्र लईक अहमद को 12 बोर के तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here