काशीपुर : आम के बाग में मिले दर्जनों बंदरों के शव, लोगों ने बाग के रखवालों पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप

0
1163

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड स्थित एक आम के बाग में दर्जनों बंदरों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। सनसनी फैल गई। एक साथ दर्जनों बंदरों की एक साथ मौत कर खबर फैलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी एवं आईटीआई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया।

आपको बता दें कि बाजपुर रोड पर जैतपुर फार्म के पास उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रहने वाले एक व्यक्ति का आम का लगभग 90 एकड़ का आम का बाग है। जिसे उसने 2 साल पहले मुरादाबाद के एक ठेकेदार को ठेके पर दे दिया था। ठेकेदार ने आम के रख-रखाव के लिए लगभग दो दर्जन कर्मचारियों को दिहाड़ी पर रखा हुआ है। रविवार को जानवरों के लिए घास काटने बाग में आए स्थानीय लोगों ने एक बंदर के बच्चे को अपनी मां से लिपट कर रोते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने देखा कि आसपास में और भी बंदर मृत अवस्था पड़े हुए हैं। गांव के लोगों ने उस बंदर के बच्चे को अपने घर ले जाकर सुरक्षित रख दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आम के बाग को नुकसान से बचाने के लिए बाग की रखवाली करने वालों ने ही जहर देकर बंदरों को मार डाला है।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने आम की रखवाली करने वाले सभी लोगों को मौके पर पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आईटीआई थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया।

आईटीआई थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने कहा कि यदि बंदरों को जहर देकर मारने का मामला प्रकाश में आता तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here