महंगाई भत्ते में हो सकती है जल्द बढ़ोतरी, कर्मियों को मिल सकती है खुशखबरी…

0
141

एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। सरकार महंगाई भत्ते को 3 फीसदी से बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर सकती है। इस समय मंहगाई भत्ता (DA) 42 प्रतिशत है। हालांकि रिपोर्ट में यह जानकारी नहीं दी गई है कि कब डीए में बढ़ोतरी का एलान किया जाएगा, लेकिन सरकार के घोषणा के बाद डीए या डीआर में बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी हो सकती है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  जून 2023 के लिए AICPI-IW 31 जुलाई को जारी किए गए थे। इसके तहत 4 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन की ओर से की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिसके बाद अब डीए में तीन फीसदी बढ़कर 45 फीसदी होने की संभावना है। जल्द ही व‍ित्त मंत्रालय का व्‍यय विभाग अपने राजस्‍व के साथ डीए में बढ़ोतरी का प्रस्‍ताव तैयार कर सकता है और प्रस्‍ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा।

गौरतलब है कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी किए जाने वाले औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर तय किया जाता है। मौजूदा समय में 1 करोड़ से ज्‍यादा केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स हैं। उन्‍हें मौजूदा वेतन या पेंशन के 42 फीसदी की दर से डीए या डीआर दिया जा रहा है। आखिरी बार डीए में बढ़ोतरी 24 मार्च 2023 को की गई थी और यह एक जनवरी 2023 से प्रभावी है। उस दौरान केंद्र सरकार ने सभी के लिए डीए को 4  फीसदी बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here