दीपक बाली ने 108 शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर की प्रदेश एवं काशीपुर की जनता के कल्याण की कामना

0
763

काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने अपने परिवार सहित व्हाइट हाउस स्थित 108 शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर पूरे प्रदेश एवं काशीपुर की जनता के कल्याण की कामना की।

महाशिवरात्रि के महापर्व पर आप नेता दीपक बाली और उनकी पूरी टीम पूरी तरह से शिव भक्तिमय नजर आई। बाली के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनपद रामपुर के स्वार क्षेत्र के ग्राम उत्तरी हसनपुर से आए शिव भक्तों के साथ मिलकर गत वर्ष की भांति इस बार भी बैलजुड़ी मोड़ पर लगाए गए भंडारे में सैकड़ों शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर विश्राम किया । यह भंडारा 25 फरवरी की शाम से शुरू होकर 28 फरवरी की दोपहर बाद तक चला।

बाली ने इस महापर्व पर सभी शिव भक्तों के कल्याण की कामना की है। उन्होंने हरियावाला स्थित मंदिर प्रांगण में चल रहे भंडारे में भी पहुंचकर बीडीसी सदस्य एवं आम आदमी पार्टी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश सैनी तथा ग्राम प्रधान ओमप्रकाश के साथ मिलकर भगवान शिव की पूजा में भाग लिया और मोटेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित भंडारे में भी शामिल हुए।

आप नेता बाली महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह ही स्नान कर तैयार हो गए और पत्नी उर्वशी बाली तथा पुत्री मुद्रा के साथ व्हाइट हाउस स्थित 108 शिव मंदिर पहुंचे और विधि विधान से भगवान शिव की पूजा की।

उधर बैलजुडी मोड़ पर आम आदमी पार्टी एवं ग्राम उत्तरी हसनपुर से आए शिव भक्तों के साथ मिलकर लगाए गए विशाल भंडारे में हसनपुर उत्तरी के पूर्व ग्राम प्रधान हृदेश कुमार, महेश मौर्य, अंगद सिंह सैनी, आप जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, अभिताभ सक्सैना, पवित्र शर्मा, अमित सक्सैना एडवोकेट, अमित रस्तोगी एडवोकेट, लक्की माहेश्वरी, पूजा अरोरा, फकीर चंद, इंद्रेश कुमार गुड़िया, डॉक्टर तुलाराम, अरविंद कुमार, मनिंदर, हरपाल सिंह, लाखन सिंह सोनू, जितेंद्र कुमार बंटी व कारीगर बबलू, अनुज शर्मा, शिवम आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

उधर हरिद्वार से नंगे पैर कांवर लेकर आए शिव भक्त ओमप्रकाश ने पैरों में छाले होते हुए भी पूरी रात शिव भक्ति के भजनों पर डांस कर कांवरियों का शानदार मनोरंजन किया। जिसकी सभी ने सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here