विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर के विकास की 12 गारंटी का घोषणा पत्र लेकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली आज जनसंपर्क के लिए मुख्य बाजार में पहुंचे तो व्यापारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर दीपक बाली ने कहा कि व्यापारियों से मुझे इतना प्यार और स्नेह मिलेगा इसका मुझे भी अंदाजा नहीं था। यदि काशीपुर की जनता ने मुझे इस बार अपनी सेवा का मौका दिया तो मैं अन्य समस्याओं के निदान के साथ-साथ जलभराव की समस्या का हर हाल में समाधान कराऊंगा। क्योंकि आम जनता के साथ-साथ व्यापारियों को भी हर वर्ष जलभराव होने से करोड़ों रुपए की क्षति होती है।
जनसंपर्क के दौरान पुनीत अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, पुरुषोत्तम वर्मा, रोहित अरोड़ा, जयप्रकाश अरोरा, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव सेतिया डंपी, राजेश पाहवा, चंद्र पाहवा, अशोक चावला, रविंद्र खुराना, महेंद्र खुराना, नितिन छाबड़ा सहित अनेक व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर दीपक बाली का जोशोखरोश के साथ स्वागत किया। वहीं दीपक बाली और उनकी पत्नी उर्वशी बाली ने पार्टी की टोपी पहना कर इनका स्वागत किया।
जनसंपर्क अभियान में मुकेश पाहवा, संजीव माटा, भाजपा पार्षद राजू सेठी के भाई अनिल सेठी, जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, पवित्र शर्मा, उषा खोखर, रजनी रावत, रजनी ठाकुर, मनोरथ लाल लखचौरा, विजय शर्मा, अमित सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, अभिताभ सक्सेना, रघुनाथ अरोरा, कुमाऊं वैश्य महासभा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता, आशु भारती, सोनी वर्मा, अनिल सेठी सहित तमाम गणमान्य व्यापारी दीपक बाली के जनसंपर्क अभियान में शामिल रहे।
उधर पूर्व सभासद कन्हैया लाल गुप्ता ने अंबर चौधरी, अरुण निझावन व अरविंद शर्मा के साथ आम आदमी पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की जिनका दीपक बाली ने पार्टी में आने पर स्वागत किया है।
उधर, शहर के विभिन्न क्षेत्रों और अल्लीखां में आप प्रत्याशी दीपक बाली ने मतदाताओं से संपर्क किया। दीपक बाली ने कहा कि पिछले 21 वर्ष से भाजपा और कांग्रेस ने शहर की जनता को छलते हुये यहाँ विकास कार्यों को ठप कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक बार काशीपुर की जनता उन्हें मौका दे तो वह काशीपुर की तस्वीर बदल कर रख देंगे। आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित ने अपनी टीम के साथ दुर्गा कालोनी में मतदाताओं से संपर्क कर आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील की।
वहीं, हर्ष बाली ने प्रकाश रेजीडेंसी में अपने टीम के सदस्यों के साथ आप उम्मीदवार दीपक बाली का प्रचार किया। इसके अलावा फसियापुरा में संजीव शर्मा, अम्बा बिहार में मनोज कुमार शर्मा, बसई व इस्लामनगर में महिला मोर्चा ने जनता से वोट की अपील की।
जसपुर खुर्द व कुंडेश्वरी तिराहे पर देवराज वर्मा तथा मुख्य बाजार में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली के लिए वोट की अपील करते हुए जनसंपर्क किया और कहा कि काशीपुर क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए इस बार दूसरे राजनीतिक दलों के बहकावे में आने की बजाय दीपक वाली को एक मौका अवश्य दें।