डिग्री कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

0
147

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मानवाधिकार मिशन के जिलाध्यक्ष संजय रावत द्वारा कुमांऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन राधेहरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि कालेज में बीए प्रथम वर्ष, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष की सीटें फुल हो जाने से काफी छात्र-छात्राएं एडमिशन से वंचित रह गये हैं। लिहाजा सीटें बढ़ाई जायें ताकि वंचित छात्र-छात्राओं को एडमिशन मिल सके। उन्होंने कहा कि बीए प्रथम वर्ष, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष में 45 फीसदी वाले सभी छात्र-छात्राओं को एडमिशन दिया जायें। कुछ छात्र-छात्राएं निर्धन परिवार से होने के कारण प्राइवेट नहीं कर पाते और एनसीसी व एनएसएस से स्कॉलरशिप लेने से वंचित रह जाते हैं। इन छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए सभी को एडमिशन दिया जाये।

ज्ञापन देने वालों में राजीव शर्मा, आदेश शर्मा, जगवीर सिंह राणा, विभोर सिसौदिया, पूजा, चांदनी, हाशिम, आकाश, हर्षित, अजय, युवराज सिंह, संजीव, अमित कुमार, पुष्पा, राहुल, अर्चना, करन, शिवम, रितिक, गौरव, मनोज, सोनी, अमित आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here