यदि आप घर से कार लेके शहर में आ रहें हैं और पार्किंग की चिंता सता रही हो तो घबराने की जरूरत नहीं है, अब आप घर से निकलने से पहले अपने मोबाइल फोन से कार पार्किंग बुक कर सकते हैं। जी हां राजधानी देहरादून में जाम से निजात पाने के लिए देहरादून पुलिस ने अपना नया प्लान तैयार कर दिया है। इस प्लान में लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए एक ऐप लॉन्च किया गया है। इससे लोग आसानी से घर बैठे अपनी कार पार्किंग के लिए स्थान चुन सकते हैं। जिससे लोगों को समय पर आसानी से पार्किंग और जाम से भी छुटकारा मिलेगा।
देहरादून में यातायात की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए देहरादून पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी प्रयास के क्रम में देहरादून पुलिस ने अपना एक नया प्लान तैयार किया है। इस प्लान में ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था को कैसे सही किया जाए इसको लेकर एसपी ट्रैफिक द्वारा पार्क प्लस के साथ मिलकर उत्तराखंड का पहला ऐप आधारित स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम लांच कर दिया है। आप इस एप की मदद से शहर में उपलब्ध पार्किंग आसानी से ढूंढ सकते हैं और आसानी से वहां तक पहुंच भी सकते हैं। एप अपने निकट 3 किमी में पार्किंग खोज सकता है। अब पार्क+ एप डाउनलोड कर देहरादून के लोग न केवल पार्किंग ढूंढ सकते हैं, बल्कि अन्य सेवाएं भी ले सकते हैं।
राजधानी देहरादून में अगर आपके पास भूमि है तो आप अपनी भूमि पर पार्किंग बना सकते हैं। और इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं। इस प्रक्रिया से जहां एक ओर शहर के अंदर पार्किंग की समस्या का समाधान होगा। वहीं दूसरी ओर पार्किंग उपलब्ध कराने वाले भू-स्वामी को भी लाभ होगा। वहीं एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने बताया कि इस नई सेवा से देहरादून में स्मार्ट पार्किंग सेवा देने के लिए पार्क+ से इस साझेदारी को लेकर यातायात व्यवस्था पर काफी असर पड़ेगा। इस डिजिटल पहल से वाहन स्वामियों को पार्किंग आसानी से मिलेगी। साथ ही मार्गों पर अनावश्यक लगने वाले वाहनों की संख्या में भी कमी आएगी। अक्षय कोड़े ने कहा कि यातायात पुलिस दून की सड़कों को सुरक्षित बनाने के साथ ही स्मार्ट बनाने के कार्य में जुटी है।