देहरादून : मदद के बहाने महिला को कब्रिस्तान में ले जाकर किया बलात्कार

0
282

देहरादून (महानाद) : एक महिला ने तीन लोगों पर उसकी मदद करने के नाम पर उसे कब्रिस्तान में ले जाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
थाना सहसपुर क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 जनवरी 2022 की शाम को 5:30 बजे वह अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाकर वापस घर आ रही थी कि उसकी स्कूटी थोड़ी दूरी पर ही खराब हो गई। इतने में वहां एक कार आकर रुकी जिसमें 3 लोग सवार थे। उनमें से 2 लोगों को मैं जानती हूं। इसलिए मैं उनकी कार में बैठ गई।
महिला ने बताया कि कार सवार नूर हसन पुत्र अज्ञात निवासी छरबा व अनिल पुत्र अज्ञात निवासी बरोटीवाला व इनका एक और अन्य साथी मुझे जबरदस्ती कार में लेकर बरोटीवाला वाले के कब्रिस्तान मे लेकर गये और रात्रि 3 बजे तक इन्होंने मुझे कब्रिस्तान में रखा और मेरे साथ मारपीट की। उसके बाद में ये लोग मुझे बरोटीवाला में स्थित एक परचून की दुकान में लेकर गये जहां पर अनिल ने मेरे कपड़े फाड़े और मेरे साथ मे बलात्कार किया। इसके बाद 13 जनवरी 2022 को दोपहर 2 बजे के लगभग मैं वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर अपनी ननद के घर पहुंची।
महिला की तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अनिल, नूर हसन तथा एक अज्ञात के विरुद्ध धारा 323/ 363/ 376 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here