देहरादून (महानाद) : पुलिस ने फर्जी एसडीएम बनकर लाखों की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए देहरादून पुलिस ने बताया कि थाना प्रेमनगर, देहरादून निवासी सौरव बहुगुणा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था अश्वनी कुमार श्रीवास्तव नाम का व्यक्ति फर्जी एसडीएम बनकर अपने साथियों पंकज शर्मा, कमल धामी, पिंकी और एक राजस्व उप निरीक्षक ने मिलकर उसे जमीन दिलाने के नाम पर उससे 15 लाख रुपए ठग लिए।
सौरव की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एसएसपी देहरादून डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर सीओ प्रेम नगर द्वारा मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया और पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद फर्जी एसडीएम बनकर धोखाधड़ी करने वाले मुख्य अभियुक्त अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को सुद्दोवाला से गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पांच अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन, अलग-अलग बैंकों के पास बुक, चेक बुक, फोटो आईडी और 2 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।
एसएसपी ने बताया कि अश्वनी कुमार श्रीवास्तव पुत्र रामचंद्र लाल हबीबपुरा, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है जो कि अभी वाडिया इंस्टिट्यूट, निकट नेहरू एनक्लेव, जीएमएस रोड देहरादून में रह रहा था। जिस पर पहले भी 420 सहित अन्य धाराओं में हरिद्वार में मुकदमा दर्ज हो चुका है।