चोरों के साथ रहकर चोर बन गया डिप्टी जेलर, इंश्योरेंस के लिए चलाया शातिर दिमाग

0
688

हरिद्वार (महानाद) : भगवानपुर थाना पुलिस न कार चोरी मामले का खुलासा करते हुए चोरी गयी कार को बरामद कर लिया। घटना का मास्टर माइंड सेन्ट्रल जेल, अम्बाला का डिप्टी जेलर निकला। जिसने अपनी दूसरी कार का इंश्योरेंस क्लेम करने को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार विगत 3 दिसम्बर 2023 को गांव गंगाणा, तहसील गोहाना, जिला सोनीपत, हरियाणा निवासी पवन कुमार ने थाना भगवानपुर में तहरीर देकर बताया कि वह अपने रिश्तेदार यश कुमार की कार लेकर अपने ड्राइवर सुमित के साथ 1 दिसम्बर को हरिद्वार आया था। देर होने के कारण वे होटल फ्लोरा, भगवानपुर में कमरा लेकर कार को होटल के बाहर पार्क कर होटल के कमरे में चले गये। सुबह जब होटल के बाहर आये तो कार गायब मिली। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

जांच के दौरान सामने आया कि घटना के समय पीड़ित का ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति घटना स्थल पर ही मौजूद थे। जिसके आधार पर पुलिस ने ग्राम किशनपुरा, थाना पिपली, कुरुक्षेत्र, हरियाणा निवासी दुष्यंत पुत्र ताराचंद का नाम प्रकाश में आया। जिस पर उससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि सेन्ट्रल जेल, अम्बाला के डिप्टी जेलर यश कुमार हुड्डा ने उससे व अपने रिश्तेदार सुमित राणा से कहा था कि इस गाड़ी की उत्तराखण्ड में चोरी की एफआईआर करवानी है। घटना का दिन, जगह, समय सब यश कुमार ने ही बताया था। उस दिन डिप्टी जेलर यश कुमार हुड्डा भी उनके साथ हरिद्वार आया था। गाड़ी सुमित राणा चला कर लाया था। उसने वह गाड़ी फ्लोरा होटल भगवानपुर के पास खड़ी की और होटल के अंदर चला गया। बाद में रात्रि में उसने कार की दूसरी चाबी से गाड़ी को खोला और होटल की पार्किंग से हरियाणा ले गया और अगले दिन डिप्टी जेलर के साले पवन कुमार ने भगवानपुर थाने में उक्त कार चोरी हो जाने का मुकदमा लिखवा दिया था।

जांच में सामने आया कि डिप्टी जेलर यश कुमार हुड्डा की अपनी कार उनसे कहीं गायब हो गई थी, का मोटर वाहन इश्योरेश क्लेम प्राप्त करने के लिए उसने अपनी कार से समानता रखने वाली एक अन्य कार जो डिप्टी जेलर, जिला जेल, भिवानी, हरियाणा अजय कुमार बलहारा पुत्र विजेन्द्र कुमार निवासी रोहतक के नाम पर पंजीकृत है, पर अपनी गाडी की कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर, मिथ्या सम्पत्ति चिन्ह का उपयोग कर वाहन बीमा प्राप्त करने हेतु एक आपराधिक षडयंन्त्र के तहत सामूहिक रुप से आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है। इस पर पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर यश हुड्डा पुत्र मोहिन्दर सिंह निवासी ऑफिसर कालोनी, जिला जेल, स्योरन, रोहतक, हरियाणा व परविन्दर चहल पुत्र माह सिंह निवासी गंगाणा, थाना बरोदा, जिला सोनीपत, हरियाणा के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here