श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर, कटरामालियान में सम्पन्न हुई देव विग्रह प्राण प्रतिष्ठा

0
632

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर, कटरामालियान में देव विग्रह प्राण प्रतिष्ठा आज सम्पन्न हो गई।

कार्यक्रम के मुख्य यजमान राजेश कुमार तोमर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 12 फरवरी को जलाधिवास एवं अन्नाधिवास से हुई इसके पश्चात नगर में कलश यात्रा निकाली गई। 13 फरवरी को मंडप पूजन, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, वस्त्राधिवास, देव स्नान, शय्याधिवास का आयोजन किया गया। तथा आज 14 फरवरी को मंडप पूजन, प्राण प्रतिष्ठा कर हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।

इस मौके पर राजेश तोमर, विनोद तोमर, मोहित तोमर, अनिल तोमर, रवि पहलवान, डॉ. संजीव गुप्ता, शान्ति प्रजापति, आनन्द प्रजापति, भानू कश्यप, बंटी कश्यप, अशोक डालू, संजय कश्यप सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here