spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

ढाबे में चल रहा था सेक्स रैकेट, 7 युवतियों सहित 15 गिरफ्तार

 जब भी पुलिस छापा मारने आती तो ग्राहक और कॉलगर्ल इन दरवाजों के जरिए भाग जाते थे।

इंदौर (महानाद) : क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ढाबे पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड करते हुए 7 युवतियों सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। ढाबे के पीछे बने छोटे-छोटे कमरों में धड़ल्ले से यह सेक्स रैकेट चल रहा था। ग्राहकों से ढाबे में ही डील की जाती थी और कॉलगर्ल घंटे के हिसाब से चार्ज करती थी।

मामले की जानकारी देते हुए बाणगंगा टीआई राजेन्द्र सोनी ने बताया कि सेक्स रैकेट में संलिप्त महिलाएं खुद इस ढाबे में ग्राहक लेकर आती थीं। ढाबा संचालक केवल ग्राहकों की आईडी लेता था। कमरों के पीछे भी दरवाजे बने थे। जब भी पुलिस छापा मारने आती तो ग्राहक और कॉलगर्ल इन दरवाजों के जरिए भाग जाते थे। कमरे का किराया घंटे के हिसाब से चार्ज किया जाता था। जो 300 रुपये से लेकर 500 रुपए तक है। वहीं कॉलगर्ल 500-1000 रुपये तक चार्ज करती थीं।

सोनी ने बताया कि रात्रि में मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच और थाने की टीम ने सांवेर रोड के राजपूताना ढाबे पर कार्रवाई करते हुए छाबे के पीछे बने कमरों से बालू सिंह चौहान, अजय चंदवाने, राजेश साहू, आदर्श मराठा, शुभम राठौर, लोकेश यादव, गोलू कुशवाह, सोनू चौहान तथा 7 महिलाओं को पकड़ लिया।

पुलिस की जांच में पता चला कि राजपूताना ढाबे पर देह व्यापार में शामिल महिलाओं की सेटिंग थी। वे आसपास के कस्टमर लेकर यहां आती थीं। ढाबे पर आसानी से कमरा मिल जाता था। यहां सिर्फ ग्राहकों की आईडी ही रखी जाती थी। कॉलगर्ल की आईडी नहीं लेते थे। पुलिस ने इस मामले में ढाबे के मैनेजर को भी आरोपी बनाया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles