विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर-रामनगर रोड पर स्थित एक अवैध मजार पर धामी सरकार का बुलडोजर चल गया। बता दें कि कि काशीपुर के भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने इसे हटाने के लिए आवाज उठाई थी।
विदित हो कि नैनीताल जिले के पीरुमदारा इलाके में काशीपुर-रामनगर हाइवे पर एक राइस मिल के बाहर बनायी गयी अवैध मजार को प्रशासन नेबुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। यह अवैध मजार एनएच के चौड़ीकरण में बाधक हो रही थी, जिस कारण दो हफ्ते पहले इसे हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसे नहीं हटाया गया। जिस कारण नोटिस की अवधि पूरी होने पर डीएम नैनीताल के निर्देश पर इसे एन एच के अभियंताओं ने हटा दिया। मजार को हटाने की कारवाई के दौरान एन एचकेअभियंता,एसडीएम रामनगर, तहसीलदार, कोतवाल रामनगर और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही । मजार के हटने से अब सड़क चौड़ीकरण में आ रही परेशानी खत्म हो जाएगी।