धान के बकाया भुगतान को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

0
254

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : क्रय विक्रय समिति द्वारा खरीदे गया धान का भुगतान अभी तक नहीं होने से गुस्साए किसानों ने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा के नेतृत्व में आज एसडीएम कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन करते हुए धान के भुगतान दिलाने की मांग की।

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा के नेतृत्व में आज दर्जनों किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंप कर धान का भुगतान कराने कि मांग की। इस दौरान किसानों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान रवि ढींगरा ने कहा कि किसानों ने अक्टूबर व नवंबर में क्रय विक्रय समिति काशीपुर में अपना धान तुलवाया था। किन्तु अभी तक धान का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन के अन्दर किसानों के धान का भुगतान नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

धरना-प्रदर्शन में संदीप सहगल एडवोकेट, सुखवंत सिंह, सुरेंद्र रावत, अशोक शर्मा, हरीश कुमार, नंदलाल, ओमप्रकाश, पवन बत्रा, देशराज, गुरबचन सिंह, तलविंदर सिंह, धर्म चंद्र, धर्मपाल, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here