पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : सरकारी मूल्य से कम कीमत पर धान खरीदने से आक्रोशित किसानों ने राइस मिलर का घेराव कर यूनियन के सदस्यों तथा विधायक को घटना की जानकारी दी। किसानों ने राइस मिल स्वामी के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि बीते रोज ग्राम हल्दुआ साहू निवासी सुखदेव सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपना धान एक राइस मिल पर बेचने के लिए गए थे। राइस मिल स्वामी ने किसान को बताया कि सरकारी खरीदारी दशहरे का त्यौहार होने के कारण आज बंद है। वह उसका धान सरकारी रेट 1940/= रुपए प्रति कुंतल में न खरीदकर 1500/= रुपए प्रति कुंटल के हिसाब से खरीदेगा। इस पर किसान ने भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों तथा विधायक को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलेन पर मौके पर पहुंचे विधायक आदेश चौहान तथा किसान यूनियन के सदस्यों ने राइस मिल स्वामी को खरी-खोटी सुनाई और राइस मिल स्वामी को कार में बैठा कर कोतवाली ले आए और पुलिस को सौंप दिया। विधायक एवं किसानों ने राइस मिल स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही सभी राइस मिल स्वामी जसपुर कोतवाली पहुंच गए। राइस मिल स्वामी और भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों के बीच कोतवाली में घंटों चली पंचायत में गहमागहमी के बीच दोनों पक्षों में फैसला हो गया और किसान ने अपनी तहरीर वापस ले ली।
मामले की जानकारी देते हुए विधायक आदेश चौहान ने बताया कि राइस मिल स्वामियों ने किसानों को आश्वस्त किया है कि उनका धान सरकारी रेट पर खरीदेंगे। भारतीय किसान यूनियन युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत ढिल्लों ने बताया कि राइस मिल मालिकों के सरकारी रेट पर धान खरीदने के आश्वासन पर किसान ने अपनी तहरीर वापस ले ली है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
वहीं, जसपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल ने बताया कि दोनों पक्षों में गलतफहमी के कारण विवाद बढ़ गया था। समझौता करा दिया गया है। उनका प्रयास रहेगा कि राइस मिल स्वामियों और किसानों के बीच किसी तरह का कोई विवाद ना हो और किसानों को उनकी फसल का पूरा मूल्य मिले।
कोतवाली जसपुर के एसएसआई धीरेंद्र पंत ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
इस अवसर पर निकेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, रमेश चौधरी, अमित अग्रवाल, मौहम्मद फखरुद्दीन, दिनेश अग्रवाल, बृजनंदन अग्रवाल, मोहम्मद नईम आदि राइस मिल स्वामी मौजूद रहे।
उधर, एडीएम जय भारत सिंह ने तहसीलदार वीसी आर्य के साथ मिलकर जसपुर में धान खरीद केंद्रों पर जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश देकर इंचार्ज को आड़े हाथों लिया। धान खरीद केंद्र पर स्टॉक, खरीद रजिस्टर, बिल बुक आदि को लेकर इंचार्ज अंतरिक्ष अग्रवाल ने बताया कि खरीद रजिस्टर नहीं है बिल बुक भी नहीं है वह किसानों को 6आर दे रहे हैं, क्योंकि प्रिंटर ना होने के कारण बिल नहीं निकाला जा सकता।
एडीएम जय भारत सिंह ने धान क्रय केंद्र पर अव्यवस्था बताते हुए इंचार्ज अंतरिक्ष अग्रवाल को हटाकर दूसरे इंचार्ज की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।