धूमधाम से मनाया क्लीन एंड ग्रीन के प्रदेशाध्यक्ष विक्की सौदा का जन्मदिन

0
399

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : क्लीन एंड ग्रीन के प्रदेशाध्यक्ष व समाजसेवी विक्की सौदा का जन्मदिन राजनैतिक व समाजिक संगठनों ने जगह-जगह धूमधाम से मनाया। इस दौरान लोगों ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

विक्की कुमार सौदा के जन्मदिन पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एड़वोकेट के कार्यालय सहित भाजपा नेता बलराज पासी के काशीपुर स्थित निवास, क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के कार्यालय पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सपरा, संगठन मंत्री निर्मल ठाकुर, जिला सचिव ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा गले में माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने केक काटकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के प्रदेश अध्यक्ष विक्की सौदा ने अपने जन्मदिन पर 51 पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ व हरा-भरा रखने का संदेश दिया।

इस मौके पर व्यापार मण्डल के कुमाऊं प्रभारी अश्वनी छाबड़ा, क्लीन एंड ग्रीन संस्था के संरक्षक उमेश जोशी एडवोकेट, महिला संरक्षक अलका पाल, अरुण चौहान, मिंटू भटनागर, टोनी अरोरा, अमन चौहान, मोहित चौधरी, प्रशांत राज, कानूनी सलाहकार प्रिंस अरोरा एडवोकेट, राहुल कश्यप, अमित खन्ना, गुरविंदर सिंह चण्डोक, दीपक चंद्र पांडे, हिमांशु गौरव, कमल राही, अश्वनी कुमार, उमेश सौदा, महेश वरदान आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here