काशीपुर : पकड़े गये दरोगा की मोटरसाईकिल छीन कर फरार हुए लुटेरे

0
535

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई पुलिस ने तमंचे के बल पर लूट की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तों द्वारा पूर्व में भी थाना किच्छा, थाना रुद्रपुर क्षेत्र में तमंचे के बल पर पैसा लूटने की घटना कारित की गई है।

बता दें कि कल दिनांक 25/11/2021 को समय दोपहर 1 बजे गौतमी होटल के पीछे, केशवपुरम में नरेश कुमार वर्मा की ज्वैलर्स की दुकान में 2 अज्ञात व्यक्ति जिनमें से एक व्यक्ति बुर्का पहने हुए था, जिसके द्वारा ज्वैलर्स की दुकान में बैठी ज्वैलर्स की पत्नी को तमंचा दिखाकर दुकान लूटने का प्रयास किया गया। महिला के शोर मचाने पर दोनों व्यक्ति मौके पर अपनी मोटर साईकिल छोड़कर भाग गये। भागते हुए बाजपुर-काशीपुर मुख्य मार्ग पर गौतमी हाईट्स होटल के पास बाजपुर की तरफ से आ रही मोटर साईकिल संख्या यूके 08 एन-7273 के सवार एसआई अभिसूचना विभाग रमेश चन्द्र शर्मा को दोनों व्यक्तियों द्वारा तमंचा दिखाकर उनकी मोटरसाईकिल छीन ली और मौके से फरार हो गये।

Advertisement

उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में मोटर साईकिल सवार एसआई अभिसूचना रमेश चन्द्र शर्मा की तहरीर सूचना पर थाना आईटीआई में एफआईआर नं.- 348/21 धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात व ज्वैलर्स नरेश कुमार वर्मा की तहरीरी सूचना पर थाना आईटीआई में एफआईआर नं.- 350/21 धारा 393 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अज्ञात बदमाशों द्वारा भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिन दहाड़े तमंचे लगाकर लूट का प्रयास व लूट करने जैसी घटना होने से क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया तथा स्थानीय जनता में पुलिस के प्रति आक्रोश का माहौल पैदा हो गया था। एक साथ दिन दहाड़े दो संगीन वारदात घटित होने के कारण सूचना मिलने पर तत्काल स्थानीय पुलिस के साथ साथ एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध जानकारी की गयी।

उक्त दोनों घटनाओं के अनावरण हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठितः पुलिस टीमों द्वारा मौके पर अज्ञात लुटेरों की पतारसी सुरागरसी करते हुए मौके पर छोड़ी गयी मोटर साईकिल के नम्बर का पता लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल सर्विलांस की मदद से दिनांक 26.11.2021 को अभियुक्तगण 1- सौरभ राय पुत्र मंजीत सिंह, उम्र 23 वर्ष निवासी आदर्श कालोनी, रुद्रपुर, ऊधम सिंहनगर, 2- सत्यम कुमार पुत्र कंचन सिंह निवासी ग्राम सदरपुर, थाना डिलारी, जिला मुरादाबाद उ.प्र. 3- सचिन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी वाल्मीकि बस्ती, बांसफौडान, काशीपुर, तथा 4-अरुण कुमार वर्मा उर्फ सोनू पुत्र किशोर कुमार वर्मा निवासी मौहल्ला रजवाड़ा, काशीपुर ऊधम सिंहनगर को सूचना के आधार पर दौराने चैकिंग खोखराताल रोड थाना आईटीआई से गिरफ्तार किया गया। लुटेरों के कब्जे से घटना में लूटी गयी मोटर साईकिल व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल 01 अदद तमंचा मय 01 कारतूस 315 बोर व 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद कारतूस तथा घटना के समय अभियुक्त सौरभ उपरोक्त द्वारा पहना गया काले रंग का बुर्का तथा सौरभ राय से 4 लाख रुपये बरामद हुए।

उक्त अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में अभियुक्त सचिन कुमार व अरुण कुमार वर्मा के साथ मिलकर योजना बनाकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। अभियोग में अभियुक्तगण उपरोक्त को धारा 392/411/120बी आईपीसी व धारा 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पूछताछ के दौरान सौरभ राय ने बताया कि मैंने अपने साथी तरसेम निवासी रुद्रपुर के साथ मिलकर किच्छा में एक बैंक की किश्त जमा करने वाले कर्मचारी से एक टैबलेट व 75,000/- नकदी व रुद्रपुर क्षेत्र के सुभाष कालोनी से सीएमएस कम्पनी के एक कर्मचारी से दिनांक 12.07.2021 को दिन में तमंचे व चाकू बल पर पैसा लूटा है। जिसें सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया जा रहा है।

पुलिस टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसओजी प्रभारी ऊधम सिंह नगर एसआई कमलेश भट्ट, एसएसआई काशीपुर प्रदीप मिश्रा, एसआई रविन्द्र बिष्ट, प्रदीप कुमार भट्ट, महेश चन्द्र, कमल पाल, ध्यान सिंह, बलवन्त सिंह, कैलाश तोमक्याल, जरनैल सिंह, दीपक कठैत, विनय कुमार, गिरीश काण्डपाल तथा उमेश तोमक्याल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here