पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : निदेशक कुमाऊँ डॉ. एनएस गुन्ज्याल ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सरकारी अस्पताल) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अस्पताल में सभी बैड फुल थे। सीजेरियन ऑप्रेशन चल रहा था। वहीं महिला डॉ. नेहा एवं डॉ. पूजा महताब ने आज 22 महिलाओं की जांच/ स्क्रीनिंग की।
अस्पताल में हो रहे काम व साफ सफाई को देख कर निदेशक गुन्ज्याल ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलौत एवं सभी स्टाफ को शाबाशी दी। वहीं, जनता ने स्पेशलिस्ट डाक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया तथा चिकित्सा अधीक्षक ने भी स्टाफ की माँग की। निदेशक ने जल्द ही सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह शासन में अस्पताल को अपग्रेड कर 50 बेड करने की जनता की माँग रखेंगे।
इस अवसर पर डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलौत, डॉ. आशु सिंघल, डॉ. विनय , एबी भट्ट, राहुल, मंदीप, गजाला, राकेश, जसवंत सहित सभी स्टाफ़ उपस्थित रहे।