रामनगर : घर में सो रहा था जिला बदर अपराधी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
447

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद): पुलिस ने जिला अधिकारी द्वारा 6 महीने के लिए जिला बदर किए गए व्यक्ति तो आदेश का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि परवेज पुत्र मौहम्मद अली निवासी होली चौक, बम्बाघेर, रामनगर जनपद नैनीताल को जिला अधिकारी द्वारा दिनांक 27/01/2022 को पारित किये गये निर्णय के अनुपालन में थाना स्थानीय से 06 माह हेतु जनपद नैनीताल से जिला बदर की कार्यवाही की गयी थी। परन्तु अभियुक्त उपरोक्त जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करते हुए अपने घर पर मौजूद मिला। जिसे सोमवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा, कां. हेमन्त सिंह तथा एजाज अहमद शामिल थे।