काशीपुर पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह का डीएम व एसएसपी ने किया भव्य स्वागत

0
144

पराग अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने आज जनपद भ्रमण के दौरान काशीपुर का दौरा किया। वे दोपहर 2 बजे कार द्वारा मंडी विश्राम गृह पहुंचे, जहां जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। राज्यपाल के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया।

इस संक्षिप्त दौरे के दौरान राज्यपाल ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की और क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। डीएम नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं उपस्थित होकर उनका स्वागत किया। दोनों अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्यपाल का अभिनंदन किया। मंडी विश्राम गृह परिसर में पुलिस बल द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसमें जवानों ने पूरी मुस्तैदी और सम्मान के साथ सलामी दी।

मंडी विश्राम गृह में उनके अल्प विश्राम के दौरान उन्होंने डीएम और एसएसपी सहित अन्य मौजूद अधिकारियों से अनौपचारिक बातचीत की।आपको बता दें कि राज्यपाल समय-समय पर राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर जमीनी हकीकत का जायजा लेते रहते हैं, ताकि उन्हें जनता की समस्याओं और प्रशासनिक कार्यों की प्रगति के बारे में सीधा फीडबैक मिल सके। इसके बाद राज्यपाल राजभवन नैनीताल के लिए प्रस्थान कर गए।

विदित हो कि राज्यपाल का यह जनपद भ्रमण कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे दौरे न केवल राज्य के शीर्ष संवैधानिक प्रमुख को जमीनी स्तर पर प्रशासनिक चुनौतियों और विकास की संभावनाओं को समझने का अवसर देते हैं, बल्कि यह स्थानीय प्रशासन के लिए भी एक प्रेरक का काम करता है। राज्यपाल का सीधा संवाद और उनकी उपस्थिति अधिकारियों को अपने कार्यों में और अधिक समर्पण और पारदर्शिता लाने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह दौरा इस बात को भी रेखांकित करता है कि राज्य सरकार और राजभवन, दोनों ही आम जनता के कल्याण और बेहतर शासन के प्रति गंभीर हैं। उम्मीद है कि राज्यपाल को इस दौरे से मिली जानकारी राज्य के विकास और नीति निर्माण में सहायक होगी। राज्यपाल समय-समय पर राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर जमीनी हकीकत का जायजा लेते रहते हैं, ताकि उन्हें जनता की समस्याओं और प्रशासनिक कार्यों की प्रगति के बारे में सीधा फीडबैक मिल सके।

इस दौरान एसपी निहारिका तोमर, एडीएम पंकज उपाध्याय, एएसपी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, कौस्तुभ मिश्रा, सीएस चौहान, सीओ दीपक सिंह, आरडी मठपाल और तहसीलदार सुभांगनी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here