spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

डीएम इन एक्शन : डाॅ. लाल पैथ लैब की कोरोना जांच की अनुमति निरस्त

रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : जिले में कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच के लिए अधिकृत डाॅ., लाल पैथ लैब की अनुमति को जिलाधिकारी सविन बंसल ने निरस्त कर दिया है। यह कार्रवाई लैब की बड़ी लापरवाही सामने आने पर की गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भागीरथी जोशी ने बताया कि गणपति बिहार फेज-1 निवासी एचएन पाठक की पुत्री ने 12 दिसम्बर को डाॅ. लाल पैथ लैब मुखानी, हल्द्वानी में कोविड जांच के लिए सैम्पल उपलब्ध कराया था, लैब द्वारा उसकी रिपोर्ट लगभग 17 दिन बाद 28 दिसम्बर को उपलब्ध कराई। रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। पाॅजिटिव केस की रिपोर्ट इतनी विलंब से उपलब्ध कराये जाने की शिकायत सीएमओ से की गई।

सीएमओ भागीरथी जोशी ने बताया कि इस लापरवाही से कोविड-19 के अन्तर्गत कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इसके प्रसार हेतु किये जा रहे प्रयास एवं कार्य प्रभावित हुए। इसकी जांच टीम से कराई गई जो सत्य पाई गई। डाॅ. जोशी ने बताया कि डाॅ. लाल पैथ लैब को जनपद में कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच की सशर्त अनुमति दी गई थी। जिसके अन्तर्गत सम्बन्धित प्रयोगशाला को जिला प्रशासन द्वारा निर्गत निर्देशों-शर्तो का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाना तय था एवं प्रयोगशाला द्वारा आईसीएमआर गाईडलाईन के अनुरूप रियल टाईम बेसिस पर समयान्तर्गत जांच रिपोर्ट अपलोड की जानी चहिए थी।

प्रयोगशाला द्वारा कोरोना जांच रिपोर्ट को देर से उपलब्ध कराने के साथ ही निर्गत निर्देशों-शर्तो का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित नहीं किये गए।
आईसीएमआर गाईडलाईन के अनुरूप रियल टाईम बेसिस पर समयान्तर्गत जांच रिपोर्ट अपलोड नहीं किये जाने को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी ने जिलाधिकारी से डाॅ. लाल पैथ लैब को निर्गत कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच अनुमति निरस्त करने की अनुशंसा की थी। जिसके आधार पर डीएम सविन बंसल ने डाॅ. लाल लैब की कोरोना आरटीपीसीआर जांच अनुमति निरस्त कर दी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles