हर्षवर्धन यादव
शाहजहांपुर (महानाद) : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को मघई टोला स्थित वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक अंतरिम निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस में मौजूद वीवीपैट मशीनों की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने स्ट्रॉंग रूम को खुलवाकर वीवीपैट मशीनों की गहन जांच की। साथ ही वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीसीटीवी कैमरे हर समय चालू रहने चाहिए और सुरक्षाकर्मियों की सतत निगरानी बनी रहनी चाहिए। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित किया जाए।



